नई दिल्ली
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच गुरुवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद मीडिया से शिवकुमार ने कहा- किसी राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। बैठक केंद्र की ओर से मनरेगा की जगह लाए नए कानून के बारे में थी। इसपर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 27 दिसंबर को बैठक होने वाली है।डिप्टी सीएम ने आगे कहा- उन्होंने खड़गे से कोई और मुद्दा नहीं उठाया। ऐसा करने की जरूरत नहीं है, मैं ऐसा नहीं करूंगा। CM सिद्धारमैया और मैंने कहा है कि हम हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे।

