नई दिल्ली
दिल्ली के समयपुर बादली में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान ऋषभ (26) नरोट्टम उर्फ नेता (28) के रूप में हुई है। 20 दिसंबर की शाम पुलिस सूचना मिली थी। कि एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई हैपीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसे एक खाली मकान में बहला-फुसलाकर ले जाया गया। वहां शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। 21 दिसंबर गैंगरेप और POCSO की धाराओं में केस दर्ज किया था जिसमें गुरुवार को दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

