- महोत्सव में दिखेगा समाज की एकता और सेवा का संगम
- समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी छात्रों के सम्मान के साथ ही 500 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा
अहमदाबाद । गुजरात सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा 28 दिसंबर, रविवार को बापूनगर के अंबालाल सिद्धराम कोटा पार्टी प्लॉट में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस महोत्सव में समाज की एकता और सेवा का संगम दिखेगा।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया जाएगा और ठाकुर प्रसाद कैलेंडर का वितरण होगा। समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी छात्रों के सम्मान के साथ ही 500 बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों के नाटक और महिलाओं का भजन-संगीत मुख्य आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर से रामनारायण मिश्रा, अंकलेश्वर से राजनाथ शुक्ला सहित एम.सी. पाण्डेय, प्रेमसागर तिवारी और कपिल तिवारी उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष शशिकान्त तिवारी, मुख्य सलाहकार पी.पी. पाण्डेय और महामंत्री डी.के. पाण्डेय के नेतृत्व में अध्यक्षा पूर्णिमा तिवारी व डॉ आभा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष हरिराम तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, शेषमणि ओझा, सतीश्वर शुक्ला व महामंत्री डी के पाण्डेय, सत्यवान पाण्डेय, रामकृष्ण मिश्र व आनन्द मणि त्रिपाठी के अलावा कोषाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, यू के पाण्डेय तथा युवाध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, शीलनिधि तिवारी, दिनेशमणि त्रिपाठी, अजय पाण्डेय जैसे मुख्य पदाधिकारियो सहित पूरी टीम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है।

