- नई पीढ़ी को अटल जी के ‘कवि हृदय’ और उनके महान आदर्शों से परिचित कराना कार्यक्रम का उद्देश्य: नरेन्द्र सिंह पुरोहित
अहमदाबाद । भारत रत्न, सुशासन प्रणेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अहमदाबाद में एक विशाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। “काव्यांजलि” नामक यह भव्य कार्यक्रम 27 दिसंबर, शनिवार को शाम 7:00 बजे से नवरंगपुरा स्थित दिनेश हॉल में आयोजित किया जाएगा। ‘काव्यांजलि’ के मंच पर इस बार देश-दुनिया के सुप्रसिद्ध कवि अपनी रचनाओं से अटल जी को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उदयपुर के विख्यात कवि श्री अजातशत्रु मंच संचालन का उत्तरदायित्व संभालेंगे। वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर जयपुर के अशोक चारण और सुमित ओरछा अपनी कविताओं से श्रोताओं में देशभक्ति का संचार करेंगे। शृंगार रस की मधुरता बिखेरने के लिए सूरत की कवयित्री सोनल जैन और कोटा की कोमल नाजुक उपस्थित रहेंगी। वहीं, हास्य के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त अर्जुन अल्हड़ अपने ‘हास्य हंगामे’ से उपस्थित जनसमूह को हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगे।इस कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा अहमदाबाद महानगर के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित (अध्यक्ष, गुजरात राजस्थान मैत्री संघ) ने बताया कि समारोह में केंद्र और राज्य सरकार के कई दिग्गज शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मुख्य अतिथि जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री रत्नाकर जी, कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल और संगठन के वरिष्ठ नेता गोवर्धन भाई झड़पिया विशिष्ट अतिथि रहेंगे । इसके अलावा अहमदाबाद के शहर अध्यक्ष प्रेरक भाई शाह, मेयरप्रतिभा जैन, सांसद हसमुख भाई पटेल, दिनेश मकवाना और शहर के सभी विधायकों सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह कवि सम्मेलन केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि अटल जी के प्रति शहरवासियों की अगाध श्रद्धा का प्रतीक है। आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों, सामाजिक अग्रणियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टरों और शिक्षण संस्थानों के संचालकों सहित प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि विगत कई वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अटल जी के ‘कवि हृदय’ और उनके महान आदर्शों से परिचित कराना है।

