अहमदाबाद
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अहमदाबाद जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त सुधार (SIR) 2025-26 का दूसरा चरण शुरू हो गया है। जिला चुनाव तंत्र ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 27, 28 दिसंबर (2025) और 3, 4 जनवरी (2026) को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है सभी 5524 बूथों पर बीएलओ रहेंगे तैनात जिले के सभी 21 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 5524 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बीएलओ (BLO) उपस्थित रहेंगे। इस दौरान नागरिक निम्नलिखित कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं: फॉर्म-6: नया नाम जुड़वाने के लिए। फॉर्म-7: नाम कटवाने या आपत्ति दर्ज करने के लिए। फॉर्म-8: पते में बदलाव, फोटो या अन्य विवरण में सुधार के लिए। कलेक्टर की अपील जिला चुनाव अधिकारी और कलेक्टर सुजीत कुमार ने अपील की है कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा और वे नागरिक जिनका नाम सूची में नहीं है, वे इस अवसर का लाभ उठाएं। लक्ष्य यह है कि जिले का एक भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी अपने दावे पेश कर सकते हैं।

