अहमदाबाद । सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल सालंगपुरधाम स्थित श्री कष्टभंजनदेव हनुमानजी मंदिर में शनिवार को भक्तिमय वातावरण में विशेष श्रृंगार किया गया। शास्त्री स्वामी हरिप्रकाशदासजी (अथाणावाला) की प्रेरणा से दादा (हनुमानजी) को अत्यंत सुंदर पारंपरिक वस्त्र धारण कराए गए। मंदिर के गर्भगृह को एक सुंदर गांव की झांकी (विलेज थीम) से सजाया गया इस श्रृंगार में घास की छत वाली झोपड़ी, मिट्टी के घरों पर की गई सुंदर लिपाई और चित्रकारी (वारली आर्ट), गायों की मूर्तियाँ और ग्रामीण जीवन की प्रतिकृतियों के माध्यम से हनुमानजी के सानिध्य में ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो एक जीवंत गांव जीवंत हो उठा हो। मंगला आरती सुबह 5:30 बजे पुजारी स्वामी द्वारा की गई। श्रृंगार आरती सुबह 7:00 बजे कोठारी विवेकससागरदासजी स्वामी द्वारा संपन्न हुई।

