जयपुर: अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता (तुंगा वाले) ने संगठन के विस्तार और संचार को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। राजस्थान प्रदेश के जयपुर जिले की चोमू तहसील (अशोक विहार) निवासी और सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। समाज में हर्ष की लहर प्रोफेसर रावत की इस नियुक्ति पर समाज के प्रमुख पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है। महासभा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कट्टा, प्रधानमंत्री चंद्र प्रकाश खंडेलवाल और कोषाध्यक्ष गंगाराम खंडेलवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही ‘खंडेलवाल महासभा पत्रिका’ के प्रधान संपादक राम निरंजन खंडेलवाल, चोमू खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष जुगल डंगायच और पूर्व पालिका अध्यक्ष आशीष दुसाद सहित देशभर के विभिन्न प्रांतों और जिलों के सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

