अहमदाबाद
माहेश्वरी सखी संगठन द्वारा FMS Saket4 Resort में ‘क्रिसमस थीम’ विंटर पिकनिक का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बस में हनुमान चालीसा और गेम्स के साथ हुई। अध्यक्ष निकीजी राठी ने सभी 50 सखियों का स्वागत किया और आगामी ‘मुस्कान-2’ प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। रिसॉर्ट पहुँचकर सखियों ने स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया और रस्साकशी, नींबू-चम्मच दौड़ व म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में उत्साह दिखाया। स्विमिंग पूल, डिस्को डांस, क्रिसमस हाउसी और फिल्म स्क्रीनिंग के साथ सखियों ने दिनभर मस्ती की।
वहीं लंच और हाई-टी में विभिन्न व्यंजनों और आइसक्रीम का आनंद लिया गया। इसके अलावा शाम को भाड़ज स्थित हरे राम हरे कृष्ण मंदिर के दर्शन के साथ पिकनिक का मंगलमय समापन हुआ। इस अवसर पर सचिव सुमन काबरा, कोषाध्यक्ष सविता जैसलमेरिया, प्रचार प्रसार मंत्री जया जेठा और सभी समिति सदस्यों प्रियंका लड्ढा, लता डागा, उमा माहेश्वरी, अंजुश्री बिड़ला, भाग्यश्री मूंदड़ा, उषा माहेश्वरी, मनीषा धूत, टीना राठी, पूजा कासट, स्नेहा माहेश्वरी, निशा नागौरी सहित पूरी कार्यकारिणी समिति और सखियाँ उपस्थित रहीं। सभी ने इस आयोजन की सराहना की।

