अहमदाबाद। गुजरात में रहने वाले पंजाबी समाज के सहयोग से पंजाब बिरादरी द्वारा लग्न उत्सुक युवक-युवति के लिए 33वें परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में लग्न उत्सुक 111 युवतियाँ और 222 युवक के रजिस्ट्रेशन हुए थे। पंजाब बिरादरी द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में सहभागी होने वाले युवक-युवती के फोटो और संपूर्ण बायोडेटा के साथ की पुस्तिका प्रत्येक सदस्यों को दी गई थी। इस पुस्तिका की जानकारी के आधार पर लग्न उत्सुक युवक-युवती के परिवारजनों ने युवक-युवती के साथ मीटिंग आयोजित की थी। पंजाब बिरादरी के अध्यक्ष नवीनभाई पुनियाने ने बताया कि इस वर्ष आयोजित परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में पंजाबी परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। लग्न उत्सुक युवक-युवती और परिवारजनों ने भी उत्साह से बेटे-बिटिया के सगाई के लिए भाग लिया था। पंजाब बिरादरी द्वारा आगामी समय में समूह लग्न का आयोजन करने की विचारणा है। इस कार्यक्रम के लिए आयोजक और समाज के अग्रणी गंभीरता से समूह लग्न के आयोजन के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। समूह लग्न का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लग्न प्रसंग में होने वाले खोटे दिखावे और गजा बाहर के खर्चों को रोकना है, जिससे मध्यम वर्ग के लोगों को पारावार आर्थिक बोझ सहन करना पड़ता है। आज के समय में सादगी से और कम खर्च में लग्न करना आवश्यक है, जिससे बेटा-बिटिया के लग्न करने वाले माता-पिता को आर्थिक रूप से बोझ न पड़े। पंजाब बिरादरी द्वारा समूह लग्न का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है।

