गांधीनगर
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह की परीक्षा के बाद गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुज़केट) आयोजित की जाने वाली है। इस परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बोर्ड की घोषणा के अनुसार 30 दिसंबर तक थी, लेकिन कई विद्यार्थियों के फॉर्म भरने से वंचित रह जाने की शिकायतों के बाद बोर्ड ने फॉर्म स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब 6 जनवरी तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव आर. आर. व्यास ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल संचालकों को परिपत्र भेजकर सूचित किया है कि अब 6 जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।
गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2016 से गुज़केट की परीक्षा लेना शुरू किया गया है। डिग्री इंजीनियरिंग, डिप्लोमा फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक कक्षा 12 विज्ञान प्रवाह के ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप एबी के विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उस समय इस परीक्षा का महत्व बहुत अधिक था, लेकिन मेडिकल जैसे महत्वपूर्ण संकायों की प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर अलग से लेना शुरू किए जाने के बाद अब गुज़केट का महत्व अतीत की तुलना में थोड़ा कम हो गया है। गुज़केट की परीक्षा का शुल्क 350 रुपए है, जिसे एसबीआई ई-पे सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा या एसबीआई ई-पे के एसबीआई शाखा भुगतान विकल्प द्वारा देश की किसी भी एसबीआई शाखा में जमा किया जा सकता है।

