अहमदाबाद । अहमदाबाद के औद्योगिक केंद्र माने जाने वाले वटवा जीआईडीसी क्षेत्र में यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण समाचार सामने आया है। खारीकट नहर पर स्थित वर्षों पुराना मच्छुनगर पुल जर्जर होने के कारण इसे तोड़कर नया बनाने का निर्णय लिया गया है। निर्माण प्रक्रिया के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर द्वारा अधिसूचना जारी कर आगामी 6 महीने के लिए इस मार्ग को बंद रखने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।
अधिसूचना का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई वटवा जीआईडीसी में स्थित लगभग 23 मीटर लंबा मच्छुनगर पुल वर्तमान में अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे कभी भी दुर्घटना होने का भय बना रहता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए जीआईडीसी द्वारा इस पुल के नवनिर्माण का कार्य हाथ में लिया गया है। इस परियोजना के लिए 1 जनवरी से 30 जून 2026 तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। महत्वपूर्ण है कि इस अधिसूचना का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

