गांधीनगर । गुजरात सरकार ने 1992 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मीनारायण राव को राज्य का नया इंचार्ज पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। गृह विभाग ने यह निर्णय निवर्तमान पुलिस प्रमुख विकास सहाय का सेवा विस्तार समाप्त होने के बाद लिया है। डॉ. राव वर्तमान में सीआईडी (क्राइम और रेलवे) के महानिदेशक हैं और अब वे DGP का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। तेलंगाना के मूल निवासी डॉ. राव ने जेल विभाग के प्रमुख के रूप में कई उल्लेखनीय सुधार किए हैं। वे अपनी उच्च शैक्षणिक योग्यता (MSc, PhD) और प्रशासनिक अनुभव के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी डॉ. शमशेर सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण, सरकार ने वरिष्ठता को प्राथमिकता देते हुए डॉ. राव को यह जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्णकालिक DGP की नियुक्ति प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी। gujaratvaibhav.com

