तेहरान
ईरान में आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी हैं। देश के कई बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।प्रदर्शन के चलते 31 दिसंबर को एक 21 साल के पुलिसकर्मी की मौत हो गई और लगभग 13 पुलिसकर्मी घायल हैं। ईरान में जारी आंदोलन की सबसे बड़ी वजह ईरानी मुद्रा रियाल में आई भारी गिरावट है। रियाल की कीमत गिरने के चलते लोग खाने-पीने की चीजें, दवाइयां और रोजमर्रा का सामान नहीं खरीद पा रहे हैं।ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों का कहना है कि उनकी कमाई बेकार हो गई है और जीवन मुश्किल होता जा रहा है। वहीं एक व्यापारी ने कहा कि पहले जो पैसा महीने भर चलता था, अब वह कुछ दिनों में खत्म हो जाता है।ईरान के बड़े शहरों में दुकानदारों ने सरकार के विरोध में दुकानें बंद की हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में सरकारी इमारतों पर भी हमला किया है।प्रदर्शन के दौरान लोग सरकार और ईरान की लीडरशिप के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ‘मुल्लाओं को जाना होगा’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगा रहे हैं।कई चौराहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है। पुलिस लगातार लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है।

