साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित 14वें अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो 2026 ने वैश्विक स्तर पर सफलता का एक नया अध्याय लिखा है। “भारत एक गाथा” थीम के तहत आयोजित इस भव्य महोत्सव ने एक साथ दो नए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर लगातार तीसरे वर्ष विश्व रिकॉर्ड की शानदार हैट्रिक पूरी की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल के कर-कमलों द्वारा 1 जनवरी 2026 को उद्घाटित इस शो ने अहमदाबाद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया है। इस वर्ष का पहला विश्व रिकॉर्ड ‘सबसे बड़े फ्लावर मंडला’ के लिए दर्ज किया गया है, जिसका सटीक मापन आधुनिक DGPS तकनीक से किया गया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 33.6 मीटर व्यास वाले इस विशाल मंडला का कुल क्षेत्रफल 886.789 वर्ग मीटर है, जिसने पिछले सभी बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया। वहीं, दूसरा विश्व रिकॉर्ड राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के ‘विश्व के सबसे बड़े फ्लावर पोर्ट्रेट’ के नाम रहा। 41.17 मीटर लंबे और 8 मीटर चौड़े इस पोर्ट्रेट ने 329.360 वर्ग मीटर के साथ अपनी श्रेणी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

