अहमदाबाद । गुजरात एटीएस (ATS) द्वारा नवंबर 2025 में गांधीनगर के अडालज से गिरफ्तार किए गए ISKP (इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रोविंस) के तीन आतंकवादियों की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर अहमदाबाद NIA यूनिट ने इस अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की कमान संभाल ली है। पकड़े गए आतंकियों में चीन से MBBS कर चुका डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद, मोहम्मद सुहेल और आज़ाद सैफी शामिल हैं। एटीएस की जांच में सामने आया था कि ये तीनों अहमदाबाद, दिल्ली और लखनऊ में बड़े हमलों की साजिश रच रहे थे। आरोपी आज़ाद शेख ने हरिद्वार के मंदिरों की रेकी भी की थी। डॉ. अहमद डिजिटल सुरक्षा का माहिर है और डार्क वेब के जरिए विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में था। NIA अब इन आतंकियों के फंडिंग सोर्स, भारत में सक्रिय स्लीपर सेल्स और डार्क वेब पर हुई बातचीत की गहराई से पड़ताल करेगी। तलाशी के दौरान इनके पास से ISIS का काला झंडा, हार्ड ड्राइव और कट्टरपंथी साहित्य भी बरामद हुआ है।

