मांडवी (सूरत) । दक्षिण गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक बड़े रैकेट का सूरत की मांडवी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 4 पेशे से शिक्षक हैं। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य रूप से शिक्षिका मीनाबेन चौधरी शामिल हैं, जो आदिवासी युवतियों को आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए मजबूर करती थीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तारी के डर से शिक्षिका ने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया था ताकि सबूत नष्ट किए जा सकें। वह इस रैकेट के मुख्य सूत्रधार ‘रामजी’ के सीधे संपर्क में थी। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित युवती ने गिरोह द्वारा डाले जा रहे दबाव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इससे पहले राकेश वसावा नामक शिक्षक को भी गिरफ्तार किया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह गिरोह आदिवासी क्षेत्रों में गरीबी का फायदा उठाकर लोगों को निशाना बना रहा था।

