राजकोट । गोंडल की 181 ‘अभयम’ महिला हेल्पलाइन टीम ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, पिछले तीन दिनों से लापता एक महिला को सुरक्षित उसके परिवार से मिला दिया है। घटना के अनुसार, एक जागरूक नागरिक ने हेल्पलाइन पर सूचना दी थी कि गोंडल क्षेत्र में करीब 30 वर्ष की एक महिला भटक रही है और उसे मदद की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही काउंसलिंग टीम मौके पर पहुँची। शुरुआती बातचीत में पता चला कि महिला दाहोद जिले के गांगरडी गाँव की निवासी है। वह अपनी बहन के घर से अपने ससुराल जाने के लिए निकली थी, लेकिन रास्ता भटक कर गोंडल पहुँच गई। अभयम टीम ने महिला द्वारा बताए गए विवरणों के आधार पर जाँच की और अंततः उसके परिवार का पता लगा लिया। टीम ने न केवल महिला को परिजनों को सौंपा, बल्कि उन्हें आवश्यक कानूनी जानकारी और मार्गदर्शन भी दिया। महिला के सास-ससुर ने भविष्य में उसकी उचित देखभाल करने का आश्वासन दिया है।
इस नेक कार्य के लिए परिवार ने 181 अभयम टीम का आभार व्यक्त किया है।

