- मोदी 11-12 जनवरी को गुजरात का दौरा करेंगे
- अमित शाह 13 और 14 जनवरी को गुजरात आएंगे
गांधीनगर । 10 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। इस प्रवास के दौरान राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे गांधीनगर, अहमदाबाद और राजकोट शहरों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे और साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे। इसी प्रकार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 और 14 जनवरी को गुजरात आएंगे। वे अहमदाबाद और गांधीनगर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अमित शाह द्वारा कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा और वे उत्तरायण (मकर संक्रांति) पर्व के जश्न में भी हिस्सा लेंगे। दोनों शीर्ष नेताओं के दौरे को लेकर प्रशासनिक तंत्र ने तैयारियां शुरू कर दी ।

