गांधीनगर। अंगदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के 41वें जन्मदिन पर एक अनूठी सेवा पहल की। इस अवसर पर गांधीनगर में छात्रों को ‘अंगदान महादान’ संदेश अंकित 5,441 पतंगें वितरित की गईं। मंत्री हर्ष संघवी ने स्वयं इस सेवा यज्ञ की शुरुआत करते हुए अंगदान के प्रति जागरूकता को समय की मांग बताया। ट्रस्ट के प्रमुख दिलीपभाई देशमुख ने कहा कि इन पतंगों के माध्यम से घर-घर संदेश पहुँचाना है कि एक व्यक्ति का अंगदान 8 लोगों को जीवन दे सकता है। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्रों ने भी हिस्सा लिया। यह आयोजन समाज में व्याप्त अंधविश्वास दूर करने और अंगदान के संकल्प को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

