- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गांधीनगर में नवंबर-2025 में आयोजित बैठक की फलश्रुति
- CRIF फंड से 564 किमी लंबे 41 मार्गों का होगा कायाकल्प; कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को मिलेगी नई गति
गांधीनगर । भारत सरकार की केन्द्रीय सड़क एवं अवरसंरचना निधि (सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड- सीआरआईएफ) से गुजरात को राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1078.13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। गु मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य के सड़क मार्गों तथा राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गत नवंबर-2025 में गांधीनगर में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक की फलश्रुति के रूप में गुजरात को 1078.13 करोड़ रुपए की यह राशि राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के कार्य शुरू करने के लिए आवंटित की गई है। सीआईआरएफ की जो यह राशि राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, उससे कुल 564.57 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न 41 कार्य शुरू किए जाने वाले हैं। तद्अनुसार; पाटण, कच्छ, बनासकाँठा, खेडा, महीसागर, छोटा उदेपुर, वलसाड, अमरेली, जामनगर तथा वडोदरा जिलों में राज्य राजमार्गों पर 229.20 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण के 11 कार्य शुरू करने के लिए 636 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। सड़क सुदृढ़ीकरण तथा पुनः सतहीकरण के जो 23 कार्य 335.37 किलोमीटर में 408.33 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किए जाने वाले हैं; उनमें अहमदाबाद, खेडा, आणंद, अरवल्ली, महीसागर, तापी, नवसारी, देवभूमि द्वारका, सुरेन्द्रनगर, अमरेली, सूरत तथा जामनगर जिलों के कार्यों का समावेश होता है। इन कार्यों के अतिरिक्त; केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से स्ट्रक्चर के (ढाँचों से जुड़े) जिन 7 कार्यों के लिए 33.80 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं; उनमें तापी, सूरत तथा डांग जिलों के कार्य शामिल किए जाएंगे।

