चांगा/आणंद: चरोतर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (चारुसेट) का 15वां दीक्षांत समारोह 13 जनवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्रभाई पटेल करेंगे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. बिनीत पटेल ने बताया कि इस वर्ष कुल 2,794 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें 1,076 छात्राएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय अपनी अनूठी परंपरा को बरकरार रखते हुए मेधावी छात्रों को 14 कैरेट के 15 ग्राम शुद्ध सोने के पदक प्रदान करेगा। इस बार कुल 45 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिनमें छात्राओं का दबदबा है। डिग्री पाने वालों में इंजीनियरिंग के 1,120, कंप्यूटर साइंस के 692 और मैनेजमेंट के 429 छात्र प्रमुख हैं। इस अवसर पर मातृ संस्था के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।

