मुंबई
मुंबई स्थित आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने 12 जनवरी 2026 को दिसंबर 2025 में समाप्त हुई तिमाही (Q3 FY26) और नौ महीनों (9M FY26) के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2025) में जबरदस्त प्रगति दर्ज की है, जिसमें कुल राजस्व वर्ष-दर-वर्ष (Y-o-Y) आधार पर 21% बढ़कर ₹897 करोड़ रहा। इसी अवधि के दौरान, कंपनी का कर-पश्चात शुद्ध लाभ (PAT) 29% की वृद्धि के साथ ₹294 करोड़ तक पहुँच गया है।
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा। अक्टूबर से दिसंबर 2025 के दौरान कंपनी ने ₹306 करोड़ का कुल राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25% अधिक है। लाभप्रदता के मामले में, कंपनी ने ₹100 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 30% की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है। यह निरंतर वृद्धि कंपनी की बाजार में मजबूत पकड़ और कुशल प्रबंधन का प्रमाण है। सक्रिय क्लाइंट परिवारों की संख्या में सालाना 16% की वृद्धि हुई है, जो अब बढ़कर 13,262 हो गई है। इसके साथ ही, रिलेशनशिप मैनेजर्स (RMs) की संख्या भी 383 से बढ़कर 393 हो गई है। इस इकाई के प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) में 29% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई है, जो अब ₹2,359 करोड़ हो गई है।

