आश्रम के निवासियों को विभिन्न उपहार और प्रसाद वितरित किए गए : पुष्पा बिंदल
अहमदाबाद। मकर संक्रांति और लोहड़ी के पावन अवसर पर अहमदाबाद के ‘ओम सत्कर्म सुंदरकांड’ ग्रुप द्वारा ‘जीवन संध्या’ वृद्धाश्रम में एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करीब तीन महीने के अंतराल के बाद आयोजित इस सुंदरकांड पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आश्रम के निवासियों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जी द्वारा संगीत के साथ किए गए सुंदरकांड पाठ से हुई। पाठ के पश्चात पंडित जी ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर वहां मौजूद सभी महिलाएं और बुजुर्ग झूम उठे। माहौल को और भी अधिक उत्साहपूर्ण बनाने के लिए सभी ने मिलकर गरबा भी खेला। ‘ओम सत्कर्म सुंदरकांड’ ग्रुप की अध्यक्ष पुष्पा बिंदल ने बताया कि, इस अवसर पर सेवा भाव दिखाते हुए आश्रम के निवासियों को विभिन्न उपहार और प्रसाद वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ‘ओम सत्कर्म सुंदरकांड’ ग्रुप की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इनमें मुख्य रूप से आशा अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, कुसुम ओम अग्रवाल और सुषमा लोहिया सहित ग्रुप की कई अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

