- पंजाब और पश्चिम बंगाल सरकार पर बरसे गुजरात भाजपा अध्यक्ष
“मीडिया सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु, विपक्ष की तानाशाही से लोकतंत्र को खतरा”गांधीनगर
गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाई विश्वकर्मा ने आज प्रदेश कार्यालय ‘कमलम’ में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और पश्चिम बंगाल की टीएमसी (TMC) सरकार पर लोकतंत्र की हत्या और मीडिया के दमन का गंभीर आरोप लगाया। विश्वकर्मा ने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और सरकार व जनता के बीच विश्वास का सेतु है। पंजाब की “कठपुतली” सरकार द्वारा मीडिया संस्थानों पर की जा रही हिंसा सीधे तौर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है। उन्होंने भटिंडा में ‘पंजाब केसरी’ के प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस की छापेमारी और पत्रकारों के साथ की गई मारपीट की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के इशारे पर सच लिखने वाले अखबारों की प्रतियां जलाई गईं और पत्रकारों को प्रताड़ित किया गया, जो कांग्रेस द्वारा थोपी गई इमरजेंसी के काले दिनों की याद दिलाता है।

