इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा उर्वरक मंत्री जे. पी. नडा से शिष्टाचार भेंट की
किसान हित को प्राथमिकता देते हुए जे पी नड्डा ने त्वरित निर्णय लिया, संबंधित विभाग को सूचना दी:दिलीप संघाणी
नई दिल्ली
भेंट के दौरान किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए आदरणीय जे. पी. नड्डा ने उर्वरक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर त्वरित निर्णय लेते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट और प्रभावी निर्देश प्रदान किए। यह निर्णय केंद्र सरकार की किसान-समर्पित नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘किसान प्रथम संकल्प का सशक्त उदाहरण है।
इफको के माध्यम से देशभर के किसानों से जुड़े उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था, लागत तथा व्यावहारिक समस्याओं को मंत्री महोदय के संज्ञान में लाया गया। इस पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा हुई और समाधानोन्मुख दृष्टिकोण के साथ शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
किसान कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए आदरणीय जे. पी. नड्डा जी की संवेदनशीलता, तत्परता और निर्णायक नेतृत्व सराहनीय है। भारतीय सहकारिता आंदोलन की ओर से इफको अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने किसानों के हित में निरंतर सहयोग, स्पष्ट दिशा और सकारात्मक पहल के लिए आदरणीय मंत्री जे. पी. नड्डा जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बैठक में इफको के प्रबंध निदेशक के जे पटेल भी उपस्थित रहे।

