अहमदाबाद
मेनाबा बबाभाई पटेल राष्ट्रभाषा कॉलेज एवं केसीजी (KCG) के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्र निर्माण के प्रणेता: सरदार वल्लभभाई पटेल’ विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में पूर्व मुख्य सचिव पी.के. लहरी और वसंत गढवी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर व्याख्यान दिया। समारोह में समिति के कार्याध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष वासुदेवभाई पटेल, मंत्री शरद जोशी, और संचालक अमित जोशी, सत्यम जोशी एवं सुरेंद्र रावल उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में जय वसावडा, उर्वीश कोठारी, गीता माणेक, डॉ. जगदीश चौधरी और डॉ. अंकुर देसाई ने विचार साझा किए। लगभग 260 प्रतिभागियों को ‘सुपर हीरो सरदार’ जैसी पुस्तकें और ‘गुर्जर राष्ट्रवीणा’ पत्रिका भेंट की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. अशोक पटेल और संयोजक डॉ. केशर चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

