- विधायक कौशिक जैन और मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने ध्वजारोहण किया
- कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुखपत्र संस्कार सरिता के “नव वर्ष एवं हिन्दी दिवस विशेषांक” का विमोचन किया गया

अहमदाबाद
श्री अहमदाबाद हिन्दी शिक्षण समिति द्वारा संचालित हिन्दी हाईस्कूल एवं हिन्दी प्राथमिक शाला, शाहपुर में पूरा राष्ट्र जब वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में इस बार 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस का एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता, ट्रस्टी अनुज गुप्ता, मंत्री शालिन अग्रवाल एवं दरियापुर विधानसभा के विधायक कौशिकजैन के साथ-साथ भाजपा परिवार के अमित महेता, डॉ. हेमंतपरिहार, हसमुखपरमार एवं उनकी टीम के सदस्यों का शाहपुर तथा महानगरपालिका शाहपुर की पार्षद रेखाबेन चौहाण की गरिमामयी उपस्थिति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। विद्यालय में राष्ट्रीय आयोजन के इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा आगंतुक महानुभावों का स्वागत बैंड बजाकर मनमोहक ढंग से किया गया। उल्लेखनीय है कि, विद्यालय द्वारा इस विशेष अवसर पर विद्यालय की की छत पर 20 गुना 15 फूट का ध्वज लगाया गया। जिसके समक्ष ध्वज वंदन होने के पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा लगातार 1-1.5 घंटे तक बैंड बजाया गया। जो स्थानीय नगरजनों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही विद्यालय को राष्ट्रीय ध्वज, पुष्प तोरणों आदि से आकर्षक रूप से सजाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंध न्यासी गोपीराम गुप्ता एवं विद्यालय के शिक्षक गणों की सहभागिता से संपन्न हुआ। विधायक कौशिक जैन एवं मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता द्वारा ध्वजवंदन किया गया एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ गुब्बारे छोड़कर आयोजन में चार चाँद लगाये गए। उल्लेखनीय है कि देशभक्ति के इस पावन अवसर पर विद्यालय में प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। अपने संबोधन में कौशिक जैन ने सशक्त राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभूतपूर्व योगदान की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को प्रदान की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के मुखपत्र संस्कार सरिता के “नव वर्ष एवं हिन्दी दिवस विशेषांक” का विमोचन मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता एवं मुख्य अतिथि कौशिक जैन के कर-कमलों से हुआ। उपस्थित अभिभावक समुदाय को विद्यालय के शिक्षक मोहन ठाकुर एवं एडमीन संतोषबेन वोरा द्वारा विद्यालय की 1957 में हुई संस्थापना के विषय में, संस्था के उद्देश्य के विषय में एवं अन्य आवश्यक जानकारियाँ भी प्रदान की गई। मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने उपस्थित सभी गणमान्य मेहमानों एवं अभिभावकों का अभिवादन एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा सक्रिय सहयोग का आहवाहन भी किया। समस्त कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय की ओर से अल्पाहार दिया गया।
