अहमदाबाद । थलतेज स्थित ‘संस्कृति मानव सेवा संस्थान’ द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर दिव्यांगों के लिए बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान से जुड़े 162 दिव्यांगों को बैग बांटे गए। यह संस्थान उन लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है जिनका काम कोरोना काल में बंद हो गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरपीआई (RPI) गुजरात के अध्यक्ष अशोक भट्टी और उपाध्यक्ष धीरेंद्र भाई उपस्थित रहे। अशोक भट्टी ने संस्थान के 13 वर्षों के सफर की सराहना करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत यह मंच दिव्यांगों को भीख मांगने से दूर कर स्वाभिमान से जीने के लिए प्रेरित कर रहा है। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने भी इस पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं। संस्थान की अध्यक्ष डॉ. रितु सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में सेक्रेटरी विक्रम राजपूत, किरण शर्मा ,अमित वाला ,भानु प्रजापति, संस्कृति सिंह, भाविक, विधि, कीर्ति ,विनीता, श्यामू ठाकुर ,मास्टर राम और मास्टर विहान कार्यक्रम को हमारी दिव्यांग सदस्य शीला रबारी ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया तथा सभी को भाव विभोर किया। संस्थान का लक्ष्य उन जरूरतमंदों को हस्तकला और स्वरोजगार के माध्यम से पैरों पर खड़ा करना है ।
