- चेयरमैन सुशील कुमार सिंह ने फहराया तिरंगा; सांस्कृतिक झांकियों ने बिखेरी भारत की छटा
कांडला । दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी, कांडला ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस को बड़े देशभक्तिपूर्ण उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन, सुशील कुमार सिंह (IRSME) ने गोपालपुरी, गांधीधाम स्थित डीपीए (DPA) टाउनशिप के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में नीलाभ्र दासगुप्ता (IRS, उपाध्यक्ष), जे. के. राठौड़ (CPES, सीवीओ डीपीए), मनीष गुरवानी (IAS, नगर आयुक्त, गांधीधाम नगर निगम) के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। गणतंत्र दिवस 2026 के इस उत्सव के दौरान डीपीए कांडला में एक शानदार ‘ग्रैंड टैब्लो’ (झांकी) परेड का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न भारतीय राज्यों की जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन किया गया। यह समारोह राष्ट्रीय मूल्यों, जनसेवा और एक मजबूत, प्रगतिशील तथा आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के प्रति दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। gujaratvaibhav.com

