Saturday, 14 September 2024
Saturday, 14 September 2024

NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी 67 में से 44 टॉपर्स के 5 नंबर घटे

4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक प्रभावित हुई

नई दिल्ली। NEET-UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इससे 4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई है। दरअसल ये रिजल्ट 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले की पांचवी सुनवाई के बाद CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के आदेश के बाद जारी किया गया हैNEET परीक्षा में एक सवाल के 2 जवाबों पर NTA ने पूरे मार्क्स् दिए थे। कोर्ट के आदेश के बाद केवल 1 ही सही आंसर पर मार्क्सल दिए गए हैं जिससे ग्रेस मार्क्सू पाने वाले 4 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदल गई है। इसमें 720 में से 720 नंबर पाने वाले 44 कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। इन कैंडिडेट्स के 5-5 नंबर घट गए हैं।NEET मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्शन देने से 44 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्ली के डायरेक्टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजे। gujaratvaibhav.com

Add New Playlist