मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपकमिंग गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माटे’ में भगवान की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2022 की गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओ माटे’ का सीक्वल है। इसमें बिग बी स्पेशल अपीयरेंस में थे। वहीं, यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला लीड रोल में नजर आए।प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बिग बी के इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बारे में कहा कि हमने 6 जून को अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग की और सेट पर मौजूद हर कोई उनकी एनर्जी, डेडिकेशन, प्रोफेशनलिज्म और शानदार प्रेजेंस से हैरान था। प्रोड्यूसर ने कहा कि अमिताभ ‘फक्त महिलाओ माटे’ का एक अहम हिस्सा थे। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए उनके बिना किसी प्रोजेक्ट की कल्पना करना मुश्किल है। जिसने भी उनके साथ एक बार काम किया है, वह उनके साथ बार-बार काम करना चाहता है।प्रोड्यूसर वैशाल शाह ने बच्चन के किरदार को दिलचस्प बताया और कहा कि कहानी जिस तरह से आगे बढ़ती है, उसमें उनकी केंद्रीय भूमिका है।