मेष
आपका इस सप्ताह का कार्ड मिला है ब्रेकिंगट्रॉगथ मतलब पुन: निर्माण। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार यह कार्ड सकारात्मक दृष्टिकोण वाला है,अगर आप कोई काम की अनुमति देने वाले हो तो भी दे सकते हैं। आपका ये सप्ताह बड़ा ही लाभदायी होगा। कोई मानसिक बीमारी से पीडि़त हो तो मेडिटेशन का सहारा लें। किसी की भी बातों से परेशान ना हों, अलग अलग बातों से अपने रास्ते ना बदलें शायद मुश्किल लगती हो फिर भी तय किए हुए रास्ते पर ही चलें। यह सप्ताह आपको तकलीफों से बाहर निकालने वाला सप्ताह है।
वृषभ
आपका इस सप्ताह का कार्ड मिला है द बर्डन मतलब मन-बोझ। आपके मिले कार्ड के अनुसार आप हमेशा दूसरे के लिए बहुत मेहनत करते हैं। आपको निर्धारित फल प्राप्त नहीं होता। अपने भविष्य को सोचकर आगे बढ़ें। आपके ऊपर ऊपरी अधिकारी का कोई अधिकार नहीं है मगर आपको जिम्मेदारी दी गई है। आप इस सप्ताह के दौरान आपके बारे में योजना बनाएं। जरूर सफलता प्राप्त होंगी। यह कार्ड के अनुसार आपको गुस्सा भी आ सकता है तो सलाह दी जाती है अपने गुस्से पर सप्ताह दरमियान में पूरा काबू बनाए रखें।
मिथुन
आपका सप्ताह का कार्ड मिला है सफर मतलब यात्रा प्रवास आपके लिए मिले कार्ड के अनुसार आपका यह सप्ताह बहुत ही अनहद प्यारा रहेगा। कहते हैं कि राह देखने से रास्ते नहीं मिलते अर्थात आपके रास्ते में बादल छाए हुए हैं रास्ता साफ नहीं है परंतु हिम्मत और विश्वास के साथ। आपको को चलना है,कुदरत आपके साथ है, चलते रहो सफलता निश्चित है,आप के तय हुए कामों पर ज्यादा ध्यान दीजिए और आपने आपकी किए हुए पुराने कामों को भी हाथ लीजिए मंजिल की चिंता किए बिना आगे बढि़ए गुस्सा और फालतू परेशानियों से दूर रहे।
कर्क
आपका इस सप्ताह का कार्ड निकला है टेंशन मतलब तनाव। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आप जीवन में अनेक दिशाओं में दौड़ रहे हैं आप बहुत ही व्यस्त रहते हैं यह अच्छी बात हैं,परंतु आप ध्यान रखें कि आप अपना पैर उसी के उपर रख रहे हैं जो आपके द्वारा संचालित है मतलब कि आप जिस पर विश्वास करते हैं वही आपका दुश्मन हो सकता है। आपके साथ विश्वासघात ना हो इसके लिए आपको सतर्क रहना है। इस सप्ताह आपको मेडिटेशन करने की ज्यादा जरूरत है। घर से निकलते समय गाय को रोटी खिलाने से आपकी परेशानियां कम हो सकती हंै।
सिंह
आपके लिए सप्ताह का कार्ड मिला है एकीकरण मतलब विरुद्ध प्रकार की एनर्जी। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आपको मार्गदर्शन है कि आपका स्वभाव इस सप्ताह सुबह प्रेमभाव तो शाम को गुस्सा वाला होगा। आपको इस सप्ताह बहुत ही ध्यान से काम करना है वरना आपको भारी पड़ सकता है किसी से भी उलझने की कोशिश ना करें। आपके लिए यह बहुत लाभदाई होगा परिवार के साथ प्यार से रहे सप्ताह दरमियान आप मेडिटेशन का सहारा लेते हैं तो वह आपके लिए बहुत ही लाभदाई होगा। मन की शांति बनाए रखना यही मार्गदर्शन है।
कन्या
आपका सप्ताह के लिए कार्ड मिला है रीबर्थ मतलब पुन: जन्म। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आपके सारे कर्म अच्छे ही हैंं आप जो भी कर्म करते हैं सृष्टि के नियमों के अनुसार बुरी अच्छी और श्रेष्ठ परिस्थिति का सामना करते हुए करते हैं, जैन कार्ड मेंं आप कहीं से आते नहीं है ंऔर कहीं जाते नहीं हैं आप तो बस यहीं हैं न ही आते हैं ना ही जाते हैं। हर बाबत आप के बगल में गुजर जाती है आपकी जागरूकता उसे प्रतिबिंब करती है परंतु उसे अपनी पहचान नहीं बना देती। आपको आपके पुनर्जन्म के अच्छे फल स्वरूप यह सप्ताह में कोई ना कोई फायदा जरूर होगा ।
तुला
आपके लिए सप्ताह का कार्ड मिला है पोसिबिलिटी मतलब संभावना। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए काम में कोई रुकावट आती है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस सप्ताह कुदरत आपका पूरा सपोर्ट करेगी मन कोई भी सीमा चाहे जहां स्वीकार कर सकता है। वास्तविकता यह है कि अस्तित्व के मूल स्वभाव में कहीं कोई सीमाएं नहीं होतीं क्यों कि सीमाओं के पार क्या हो सकता है? इसलिए इस सप्ताह जीवन में जो भी हो रहा है उसका पूरा आनंद उठाइए ज्यादा सोचने की वजह मन को शांत और प्रफुल्लित रखने का प्रयास करें ।
वृश्चिक
आपके लिए इस सप्ताह का कार्ड मिला है आइसोलेशन मतलब जमी हुई बर्फ। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आपके जीवन में आप हर वक्त अपने किए कर्मों पर पछता रहे हैं, इस वक्त आप के लिए आंसू पोछने वाला भी कोई नहीं है ना आप किसी को बता सकते ना आपको कोई समझ सकते हैं। हमारे समाज में इंसानों को ऐसा सिखाया गया है कि रोना नहीं चाहिए अगर किसी की बात आपको चोट पहुंचाती है तो उसके सामने आपका चेहरा किसी ने पढ़ लिया तो आपको सहाय नहीं करेगा। इसलिए सलाह है सप्ताह दरमियान खुश-खुश हाल चेहरा बना के रखिए। भविष्य अच्छा ही है।
धनु
आपका इस सप्ताह का कार्ड मिला है दोष मतलब आपके कर्म। मिले कार्ड के अनुसार आप अपने न करने वाले कर्मों से बहुत ही परेशान रहेंगे। अच्छे कर्म करें कभी-कभी आपको लगता है कि मैंने यह कर्म किया है वह अच्छा ही किया है शायद वह अच्छा ना भी हो आपको लगता है आप वही कर्मों से बहुत ही परेशान है। आप गलती महसूस कर सकते हैं। हर सप्ताह आपको बताया जाता है स्वभाव को बदलिए। बिना वजूद कोई भी बात पर चर्चा मत कीजिए। आपका सप्ताह मिश्र फलदाई है। यह सप्ताह मौन धारण कर के व्यतीत करने की सलाह दी जाती है। आपके लिए अच्छा होगा।
मकर
आपका इस सप्ताह का कार्ड मिला है परिवर्तन मतलब बदलाव। मिले कार्ड के अनुसार समय का पहिया घूम रहा है, आपका समय बदल रहा है इसके लिए आपको तैयार रहना है। परिवर्तन संसार का नियम है। परिवर्तन के साथ परिवर्तित होना जरूरी है। याद रखें बहते पानी में काई नहीं जमती वैसे ही आपके जीवन में जो भी परिवर्तन आता है उसे स्वीकार करना ही अच्छी बात रहेगी शायद आपको पसंद ना पसंद भी हो सकता है फिर भी आप के भले के लिए ही होगा परिवर्तन। शायद आपकी लंबी यात्रा भी हो सकती है और इतना जान लीजिए जो भी होगा उसमें आपका फायदा रहेगा।
कुंभ
आपके लिए सप्ताह का कार्ड मिला है द रिबेल मतलब क्रांतिकारी सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आप के अंदर नेता बनने की पूरे पूरी क्षमता है। आप अब तक किसी बंधन में रहे थे। परंतु अब यह बंधन टूट चुके हैं । आपके पैरों से जंजीर निकल चुकी है। सूर्य की रोशनी अपार आंतरिक शक्ति का दर्शन देती है। आप अपने निर्णयों से ज्यादा आगे बढ़ सकते हैं। आपके स्वभाव के अनुसार आप किसी के भी दबाव में नहीं आ सकते । आप सप्ताह दरमियान सभी कठिनाइयों का सामना करके आगे बढ़ेंगे। सप्ताह आपके लिए पूरा सफलता का जश लेने का सप्ताह है।
मीन
आपका इस सप्ताह का कार्ड मिला है न्यू विजन मतलब नई दृष्टि। सप्ताह के मिले कार्ड के अनुसार आप परिस्थिति को देखने की आप की तरह अलग दृष्टि बहुत कम लोगों में होती है। आप हमेशा कुछ अलग या नया करने के आदी है। कार्ड के तारे दर्शाते हैं कि कुदरत आपके साथ है। आपको सफलता निश्चित मिलेगी यह कार्ड आपके लिए बड़े सपने देखने का संदेश देता ह।ै दोस्तों और परिवार के साथ आगे बढ़े किसी को भी बुरा लगे ऐसी बातों से दूर रहें क्योंकि हर व्यक्ति आप की सफलता के लिए निश्चिंत हो सकता है। सप्ताह आपके लिए सफलता का सप्ताह भी कहा जा सकता है।